बुराड़ी स्थित तोमर कॉलोनी की गलियों और नालियों का काम लगभग खत्म हो गया है जोकि पूरे 3 वर्ष की अवधि में खत्म हुआ है, जिसका श्रेय किसी कॉलोनी के निवासियों को जाता है जिनके अथक प्रयास से तोमर कॉलोनी का काम तय समय से अत्यधिक 2 वर्ष के अंतराल में हुआ जोकि कॉलोनी वालों की लिए एक उपलब्धि से कम नही है,
यह उपलब्धि अब आम आदमी पर भारी पड़ रही है क्योंकि यह उपलब्धि 3 वर्ष की है तो यह तो तय है कि कॉलोनी के काम कितना टिकाऊ हुआ होगा जिसका प्रमाण यहां की टिकाऊ नालियां , टिकाऊ आर. सी वाली सड़क कह रही है जो बनने के 4 घण्टे बाद ही फट गई थी जिसकी शिकायत यहां के जे ई तक को दी गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई , कॉलोनी के लोगों को तो यही तस्सली रही कि कम से कम कॉलोनी का काम तो खत्म हुआ, लेकिन इस फ़टी सड़क को नाहि एमले ने देखा है नही अधिकारियों ने , मानसून में अब तो आलम यह है कि यह दरार लगातार गहरी हो रही है ।
दूसरी ओर इनके द्वारा बनाई गई नालियां की हालत भी खराब है हर जगह से टिकाऊ मसाला झड़ रहा है और पानी न निकले इसलिए लोगों ने जगह जगह जालियां लगा रखी है और हर जगह नालियां पट पड़ी है जिनको साफ करने का जिम्मा न mcd ले रही और नही कॉलोनी के लोग जिसके चलते मॉनसून के मौसम में पानी न निकलने का संकट पैदा हो गया है जिसके चलते पानी ठहर रहा है और मछर पैदा होने की पूरी पूरी सम्भावनाये बन रही है जिसके निवारण हेतु निगम पार्षद को सूचित किया गया और समय पर रुके पानी में दवाई भी डाली जाती है लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है जिसका निवारण नालियां साफ करके ही किया जा सकता है, लेकिन इस और नाहि तोमर कॉलोनी की जनता सक्रिय दिख रही और नाहि प्रशासन सक्रिय दिख रहा। जिसको लेकर rwa का गठन किया गया । जिसके चलते कुछ कामों में तेजी आई , लेकिन पानी की समस्या मॉनसून मैं। जस की तस है ,
Sunday, 8 July 2018
तोमर कॉलोनी की आरसी और नालियों की हालत है खराब
Subscribe to:
Comments (Atom)