सत्ता धारियों को सत्ता की ललूप्सा इतनी अधिक है कि वे अच्छे बुरे को भी नही पहचानते हैं यदि कोई अच्छा करके आगे निकलना चाहे तो उसे पीछे खीचना चाहते हैं इसकी बयानगी कुछ समय पूर्व बिहार और कुछ मास पूर्व उत्तर प्रदेश में देखने में आई जहां पर सत्ता धारी को सत्ता विहीन करने के लिए गठबंधन का ताना बाना बुना गया था जिसके चलते सत्तासीन दल के ऊपर कई गम्भीर आरोप मड़े गए थे जिनका औचित्य मात्र ये था कि पार्टी को भ्र्ष्टाचार में फंसाया जाए। जिसको मुद्दा बनाकर घेरा जाए परन्तु सत्तासीन दल पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहा और अपने ऊपर लगे आरोपो को निराधार सिद्ध करके महागठबंधन की गांठ को खोल दिया। जिसका परिणाम रहा मात्र विपक्षीयों को मात। जिसके बाद चुनाव में में पूर्ण रूप से मतदाताओं को ठगने की बात की गई जिसके चलते सत्तासीन के विपक्ष में मात खाये दल बोखलाये थे। और बोखलाहट इतनी अधिक थी कि सत्तासीन पर चुनाव में मतभेद का आरोप लगाया और दोबारा चुनाव का समर्थन सभी दलों द्वारा दिया गया लेकिन उसमे भी चुनाव आयोग ने सतासीन दल के पक्ष की ही वकालत को तहरिज़ देते हुआ प्रतियोगिता रखी कि कोई भी दल यदि यंत्रक चुनाव को चुनोति दे सकता है तो मैदान मे आये। लेकिन उसमें भी विपक्षी दलों के हाथ निराश ही आई जो विपक्ष को तार तार करने के लिए काफी था।
लेकिन उस हार के बावजूद भी एक नई पट कथा लिखी गई जो कही न कही सत्तासीन दल का बल दिखाने हेतु ही थी । जिसका आधार बिहार का धरातल धरा गया और बिहार मे हो रहे मान मर्दन और भू-भृष्टाचार को सत्तासीनो के गलियारों में भ्रशठ दलों को गत 1 वर्ष की अवधि में निरन्तर ध्यान में रखा गया जिसकी चलते बिहार मे सियासी दलों की सांसे उखाड़ दी और अंतत बिहार सत्तासीन गठबंधन की जकड़न से भरे फंदे से मुख्य मंत्री ने खुद को छुड़ा कर भ्र्ष्टाचार का मानमर्दन के लिए केंद्र सत्तासीन दल के साथ विलय होना उचित समझा जिसके चलते बिहार के गलियारों मे चल रही पुरवईया विपरीत होकर बहने लगी जो राजनीत का नया स्वरूप उड़े थी।
जिसके चलते बिहार की राजनीति में अहम मोड़ था विपक्ष घोटाले जिसको कमान बना तीर के माध्यम से विपक्ष पर सत्तासीन द्वारा दागा गया जो मर्दन रोप-प्रत्यरोप से गढ़ी थी जिसका निःसन्देह विपक्ष पर कोई हत्यार न था जो विपक्ष की करनी के रुप में देखा गया।
-सोहन सिंह
Friday, 28 July 2017
विपक्ष पर न था कोई जवाब
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment