Monday, 12 August 2013

नेताओं कि करतूतों को भुगत रहा है देश

पकिस्तान ने एक बार फिर अपने कायर होने का सबूत हमारे समाने रख दिया है जो वो हर बार आपने इन सबूतों के दावों को झूठलाता है लेकिन ये सत्य है कि पाकिस्तान धोखे बाज और दगाबाजों का वो देष है जिसको सुधारने के लिए भारत ने साम दाम और प्यार मुहब्बत के सारे रास्ते आजमा कर देख लिए लेकिन फिर भी ये पाकिस्तान सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है लगातार उसकी काली करतूतों को देख भारत परेषान है कि इस देष का क्या किया जाए कि ये अपनी इन हरकतो से बाज आ जाए लेकिन हमारी सरकार के सारे हथकंडे फेल हो गए है फिर हमारी सरकार के आला मंत्री कोषिष में लगे है कि पाकिस्तान को समझाया जाए ।
    लेकिन इन सब के बीच पाकिस्तान हमारे सहनषीलता को आधार बनाकर हमारे घर में घुस कर हमारे अभिन्न अंगो  को काटता जा रहा है और लगातार उसमें व्द्वि हो रही है वो हमारी सीमा में घुस कर हमारे जवानेां के सर कलम करके ले जा रहा है और उसकी जवाबी कार्यवाही में हम उन से समझौते के लिए लगे हुए है लेकिन इस बात से हमारी जनता और सरकार अन्नभिज्ञ नहीे है इतना सब होने के बाद हमारी सरकार उन्हे सिर्फ चेतावनी दे रही है एक तरह से इसे हम अपनी कायरता समझे या हमारी सरकार की सहनषीलता,कि हर बार हमारे सीमा पर उन बहादुर जवानों के धड़ से षीष कट जाते है और हम लोगो इस आग में उबल रहे होते है और दूसरी और हमारी सरकार जनता को ये आष्वासन देती नज़र आती है कि हम उनसे बात कर रहें है ऐसा आखिर कब तक चलेगा, ये एक ऐसा प्रष्न है जिसके जबाव का इंतजार आज पुरा भारत कर रहा है। जहां एक तबका फेसबुक पर अपना रूश प्रकट करते दिखता है तो दूसरा सड़को पर उतर कर पाकिस्तान हॉय-हॉय के नारों को लगा रहा है लेकिन इन सब का औचित्य तभी साकार होगा जब हमारी सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी।
    लेकिन ऐसा कुछ होता दिख नहीं रहा है एसी वरदातों को पाकिस्तान करता रहेगा और हमारी सरकार के नेता या तो समझौते की नाकाम कोषिष में लगे रहेगे या एक दूसरे के उपर आरोप और प्रत्यारोप करके इसे मुददे को आगे की और बढने नहीें देगे और भेडिये की खाल पहने हमारे नेता हम जनता के साथ योंहि खिलवाड करते रहेगे और दिलास दे कर हमारे ज्र्र्र्रज्बे को दबा कर रख देगे ।लेकिन आज का युवा दम्भ भरता है पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का लेकिन ये हमारे नेता लोग जो इस भारत को अपना राजनैतिक आखाड़ा समझ कर उसमें एक दूसरे से लड़ रहे है यदि वो इन वारदातों से चेत जाऐं तो हमारा भारत पाकिस्तान कि हर उस बरबरता पूर्ण कार्यवाही का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम हो जाएगा जिसकी जरूरत है लेकिन हमारी राजनिती का ढुल-मुल रव्वैया इसे साकार नहीं होने दे  रहा है  अब जरूरत आन पड़ी है इस राजनिती के माप दंड बदलने कि और पाकिस्तान की इस बरबरता पूर्ण कार्यवाही को जवाब देने कि, यदि इतना होने पर भी हम चुप रहे तो पाकिस्तान हमारे घर में घुस कर कार्यवाही करने से भी नहीं कतराएगा। हमारा आजाद भारत एक बार फिर गुलामी की जंजीरों में जकड़ा नज़र आएगा।
 अब इसमें कोई संदेह नहीं है कि अब नहीं तो फिर कभी नहीं ।

No comments:

Post a Comment