आम आदमी, नाम से राजनीतिकरण करना, और उसी नाम को राजिस्टर करवा कर पार्टी नियुक्त करना काफ़ी कठिन काम है और उसी पार्टी को दिल्ली की सत्ता का सपना दिखा , उसे आस्तित्व में लाना, ये उससे भी कठिन काम है,
लेकिन इन सब बातों का अब कोई महत्व प्रतीत नही होता क्युंकि अब आम आदमी पार्टी दिल्ली की सत्ता मैं भारी बहुमत से प्रवेश कर चुकी है बहुत सारे वादो के साथ, परंतु आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता में आये हुए करीब 5 माह से आधिक समय बीत गया है और पिछले दिनो उन्होने दिल्ली विधानसभा में दिल्ली का बजट भी निर्धारित किया है, लेकिन क्या ये बजट दिल्ली को मंहगाई से उभार पायेगा ? इस प्र्श्न का उत्तर भविश्य के गर्भ में है,
लेकिन अपने को पाक साफ़ कहने वाली आम आदमी का पिछले 5 माह का कार्यकाल काफ़ी विवादित रहा है
जो उनके वायदों की कार्यशैली के खिलाफ़ होकर काम कर रहा है,
साफ़तौर से से.अब आम आदमी को समझ आ रहा है, अब आम आदमी पार्टी अब आम नही रही बल्कि .vvip calture से well standred हो गई है, (पिछले दिनो तालकटोरा स्टेडियम में इसकी इक झलक देखने को मिली थी)
पह्ले स्वयं को आम आदमी कहने वाले अरविंद केजरीवाल ( मुख्य मंत्री, दिल्ली) अब जनता से मुखातिब भी नही होते क्युंकि वो भी भारतीय जनता पार्ट और कांग्रेस के तहरीज पे कायल हो गये है,
आपसी पार्टी का कलह . उनकी इस डुगियत की पोल खोलता है, और तो और मिडिया पर बरस अपना सच छुपाता नजर आता है, जिसकी बयानगी उनकी स्वयं की कार्यशैली चीख- चीख कर कह रही है,
इनकी कार्यशैली की कुछ विशेषतायें----
1. आपसी कलह मनमुटाव
2. मन्त्रियों की लगातार हो रही पोल खोल
3. विवदित बयान बाजी,
4. धारना प्रदशन और पुलिसिया झडपें,
3. किसानो को उकसा आत्महात्या को मजबोर करना
4. स्वयं भी गंदी राजनित कर और पार्टियों में अपना नाम आंकित कराना
5. स्वयं को पाक बता औरों पर लालछन,
कई ऐसी खामियां आ गई है , राजनीतिकरण होने के बाद आम आदमी पार्टी में, जो आम जनता के साथ खिलवाड सा प्रतीत होती हैं,
प्रस्तुति- सोहन सिंह
No comments:
Post a Comment