Wednesday, 26 June 2013

त्रासदी के महौल्‍ल में बेशर्म नेता

केदार नाथ में जहां वातावरण में इतनी त्रासदी  फैली हुई है वहीं दुसरी ओर दिल्‍ली में चुनावी प्रक्रिया कि त्रासदी राजनीति गलियारों में फैली हुई है कैदार नाथ कि त्रासदी को देखें तो मुर्दे भी रो पडे लेकिन हमारी सरकार के कुछ नेता इतने बेशर्म हो गए है वो इस त्रासदी को चुनावी एजंडा समझकर उनको अपने चुनाव में अपना रहे हैं लेकिन वो ये भूल गये है कि हमारी जनता सब समझ रही है जिसे ये नेता बेवकूफ समझ कर उन पर राजनीत करने से बाज नहीं आ रहे है केदार नाथ में हुई त्रासदी में मदद करने कि बजाय ये उसका मखूल उडा रहे है लेकिन राजनेता कहां अपनी हरकतों से बाज आने वाले है इनके लिये चाहे कोई भी त्रासदी हो वो सिर्फ ओर सिर्फ राजनीत ही करना जानते है चाहे वो देश में व्‍यापत संकट का हो या किसी एक जन का हो उन्‍हे तो अपना फायदा,उस मुददे के अंदर नजर आना चाहिए, उसके लिये वो साम दाम दंड भेद तक के आंकडे लगा देगे चाहे वो किसी भी परिस्थिति के हों
http://wordpress.com/#!/read/following/ ये लेख आप यहां भी पढ सकते हैं

No comments:

Post a Comment